बलिया में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरफ्तार, नौकरी-आवास और पैसों का दिया जा रहा था लालच

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र में नौकरी और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विनोद कुमार के पास से बाइबिल, कापी और बैनर बरामद हुए हैं। आरोपी पर यूपी धर्म परिवर्तन निषेध कानून के तहत केस दर्ज हुआ है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 October 2025, 2:40 AM IST
google-preferred

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नौकरी, आवास और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में भीमपुरा थाना पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र परदेशी राम निवासी बाराडीह लवाईपट्टी को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइबिल पुस्तक, एक पुरानी उपयोग की हुई कापी और दो प्रचार बैनर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय बलिया भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बृहस्पतिवार को भीमपुरा थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि गांव बाराडीह लवाईपट्टी स्थित हरिजन बस्ती में विनोद कुमार कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर स्थानीय ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहा है। आरोप है कि वह लोगों को कह रहा था कि ईसाई धर्म अपनाने पर नौकरी, आवास और नकद पैसे की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं वादी ने आरोप लगाया कि विनोद कुमार हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहा था। यह मामला सामने आते ही क्षेत्र में भारी आक्रोश और तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

भीमपुरा थाना पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए IPC की धारा 196, 299 बीएनएस और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5(1) के तहत एफआईआर दर्ज की। शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से बाइबिल, एक इस्तेमाल की गई कापी और दो धार्मिक प्रचार से जुड़े बैनर बरामद किए गए।

 N

थाना प्रभारी के अनुसार, “अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और न्यायालय बलिया में पेश किया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे।”

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 4 October 2025, 2:40 AM IST