

यूपी के उन्नाव जनपद में आग दुर्घटना की खबर ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना दिया है। जहां गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। पूरा घटना के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
खेल में लगी आग (सोर्स- इंटरनेट)
उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक अग्निकांड हुआ है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप पैदा कर दी है। शनिवार देर रात जनपद के एक गांव में भीषण आग लग गई , जिसके चलते गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
एक किमी तक फैली आग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना उन्नाव के बीघापुर तहसील क्षेत्र के बंदीखेड़ा के पास नसीरपुर गांव में हुई है। बता दें कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर तक पहुंच गई, जिसके चलते गांव के खेत भी इसकी चपेट में आ गए।
आग में काबू पाने में जुटे ग्रामीण
सभी ग्रामीण गेहूं की फसल को बचाने में जुट गए और पानी की मदद से आग बुझाने लगे। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया। लेकिन घटना में कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
तेज हवा के कारण आग ने लिया विकराल रूप
बता दें कि तेज हवा के चलते आग बड़े हिस्से में फैलती चली गई, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, बारासगवर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और अपने कार्य में जुट गई। इस घटना में कई पेड़-पौधे भी जल गए। कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया आग लगने का कारण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ गांव वालों का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी की साजिश है।
पीड़ित किसानों को जल्द मिलेगी सहायता राशि
बता दें कि प्रशासन घटना में हुए किसानों के नुकसान का आकलन कर रही है। घटना को लेकर तहसील प्रशासन ने कहा कि पीड़ित किसानों को जल्दी ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी। फिलहाल अभी घटना को लेकर ग्रामीण चिंतित और डरे हुए हैं।
बलिया में भी लगी आग
शनिवार को बलिया जनपद के राजभर बस्ती में भी आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें 13 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग की चपेट में 15 बकरियां और चार भैंस भी जल गई। बलिया के इस अग्निकांड ने लोगों की गृहस्थी उजाड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया भी घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पा लिया।