

हरदोई जनपद के सिनेमा रोड में बड़ा हादसा टला है, जहां एक बिजली के खंबे में भीषण आग का प्रकोप देखने को मिला। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से बड़ा मामला सामने आया है जहां एक बिजली के खंभे (Electricity poles) में भीषण आग लग गई और दमकल की टीम को भी इसे बुझाने करीब आधा घंटा लगा। बता दें कि यह मामला कोतवाली शहर क्षेत्र का है, जहां व्यस्ततम सिनेमा रोड (Cinema Road) पर उस समय हड़कंप मच गया जब काशीनाथ ज्वेलर्स के पास एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई।
घटना से इलाके में मची अफरा-तफरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली के तारों में लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी। इससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को टाल दिया गया। वहीं, स्थानीय दुकानदार और राहगीर मौके से सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए।
इलाके में छाया धुएं का गुबार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही बिजली के तारों में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में धुएं का गुबार छा गया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों के शटर बंद कर दिए गए। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, हालांकि इसकी पुष्टि बिजली विभाग द्वारा जांच के बाद ही की जाएगी।
हरदोई : सिनेमा रोड पर बिजली के खंभे में लगी आग, मचा हड़कंप
➡️काशीनाथ ज्वेलर्स के पास बिजली के खंभे में अचानक लगी आग
➡️शॉर्ट सर्किट से उठीं तेज लपटें, धुएं का गुबार छाया
➡️पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए रास्ता किया बंद
➡️स्थानीय दुकानदारों ने शटर गिराए, लोग रहे दहशत में
➡️बिजली विभाग… pic.twitter.com/GIgS0WmFe8— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 12, 2025
कोई जनहानि नहीं
घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग (Electricity Department) की टीम मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई बंद कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
[caption id="attachment_275866" align="aligncenter" width="454"] दमकल की टीम (सोर्स- रिपोर्टर)[/caption]
विद्युत विभाग ने शुरू की घटना की जांच
विद्युत विभाग ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके की वायरिंग की स्थिति का परीक्षण भी किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर चिंता जताई है और विभाग से पुराने तारों को बदलने व समय-समय पर जांच की मांग की है। फिलहाल सिनेमा रोड पर स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना ने नगर पालिका और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।