रायबरेली में टेंट हाउस में लगी भीषण आग; सबकुछ जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

रायबरेली में शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में आग लग गई वहीं बिजली की तार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 June 2025, 11:53 AM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के अंतर्गत थाना महराजगंज में एक टेंट व्यवसाय के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना रानी पुरवा में बुधवार देर रात हुई, जब टेंट का मालिक अपने घर चला गया था। बता दें कि टेंट व्यवसाय के मालिक का नाम धर्मेश मौर्या है, जिसका घर गोदाम के सामने ही स्थित है।

आग को देख तुरंत काटी गोदाम की बिजली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह धर्मेश की मां ने गोदाम से धुआं निकलता देखा। उनकी चीख-पुकार सुनकर धर्मेश और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जब गोदाम खोला गया, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों ने तुरंत गोदाम की बिजली काट दी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक
फायर ऑफिसर ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले गोदाम में रखा लाखों रुपये का टेंट का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आग लगने की अन्य घटना
ऐसी ही एक घटना गोरखपुर में आज सुबह घटी है, जिसमें सारा सामान जकर खाक हो गया। बता दें कि खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय में गुरुवार सुबह 4 बजे किराना और इलेक्ट्रिक सामान के बड़े व्यवसायी रमेश मौर्य की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें सब कुछ तहस-नहस हो गया। देखते ही देखते उनकी मेहनत की कमाई और सपनों का आशियाना राख में तब्दील हो गया।

ऐसा माना जा रहा है कि हादसे में 30 से 40 लाख रुपये का सामान आग की लपटों में स्वाहा हो गया। रात करीब 3 बजे शुरू हुई इस आग ने सुबह 7 बजे तक विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची खजनी थाना पुलिस और चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की जी-तोड़ कोशिश की, लेकिन लपटें और धुआं थमने का नाम नहीं ले रहा था। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की अथक मेहनत के बाद चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।"सब खत्म हो गया,

Location :