क्या गुजरी होगी उस बेटे पर, जिसकी आंखों के सामने पिता ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, पढ़िए हापुड़ की दिल दहलाना देने वाली खबर

हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में चितौली रोड पर बाइक फिसलने से 40 वर्षीय गुफरान की मौत हो गई। वह अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे। बेटा फरहान सुरक्षित है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। थाना प्रभारी ने सड़क की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच के निर्देश दिए हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 August 2025, 12:13 PM IST
google-preferred

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय गुफरान की मौत हो गई। इस हादसे में उनका बेटा फरहान सुरक्षित बच गया। हादसा चितौली रोड पर उस वक्त हुआ, जब गुफरान अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।

गुफरान रामपुर रोड स्थित एक वेल्डिंग की दुकान में काम करते थे और चितौली रोड के पास शराब के ठेके के पीछे किराए पर रहते थे। सोमवार रात ड्यूटी से लौटते समय बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे गुफरान सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आई।Family

फरहान ने दी परिजनों को सूचना

हादसे के तुरंत बाद बेटे फरहान ने परिजनों को फोन कर सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से घायल गुफरान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाइक फिसलने से हादसा होने की बात सामने आई है। उन्होंने आगे कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारण की पुष्टि होगी। साथ ही सड़क की स्थिति, अंधेरे या अन्य वाहनों की संभावित भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है।"

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गुफरान की अचानक मौत से इलाके में शोक का माहौल है। वह मेहनतकश और परिवार के जिम्मेदार व्यक्ति थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे फरहान की हिम्मत से हादसे के बाद तत्काल कदम उठाए गए। जिससे स्थिति को संभालने में मदद मिली।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 12 August 2025, 12:13 PM IST