जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में, दिखा अलग ही नज़ारा

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस पावन क्षण के साक्षी बनने के लिए सैकड़ो की संख्या में जनपदवासी, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 August 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

Raebareli: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस पावन क्षण के साक्षी बनने के लिए सैकड़ो की संख्या में जनपदवासी, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना है, यह हम सब का दायित्व है जनता के कल्याण के लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मी नीरज श्रीवास्तव को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर 1968 के बाद जनपद की पहली जिलाधिकारी है जिन्होंने कलेक्ट्रेट में दूसरी बार झंडारोहण किया है। इस अवसर पर समाजसेवी शैलेंद्र अग्निहोत्री और राजेश ने जिला अधिकारी को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। वरिष्ठ कोषधिकारी भावना श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीत भी सुनाया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्र सिद्धार्थ, अपर जिला अधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विशाल यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक अभिषेक वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

लालगंज क्षेत्र के ऐहार गांव में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर पूरे जोश के साथ भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी के नेतृत्व में यह यात्रा पंचायत सचिवालय से शुरू हुई। बाल्हेमऊ होते हुए यात्रा पुनः गांव पहुंची। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति के माहौल में गांव का प्रत्येक कोना तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर लक्ष्मी शंकर तिवारी, धीरेंद्र मिश्रा, संतोष मिश्रा, विकल्प पांडेय, गिरीश शुक्ला, सरोज यादव फौजी, इंद्रेश यादव, शिवबरन उर्फ काका, सोनी निर्मल बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर विकासखण्ड उँचाहार में ब्लॉक प्रमुख महोदय ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर विकासखण्ड उँचाहार में ब्लॉक प्रमुख महोदया ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया और देश की अखंडता, एकता व प्रगति के लिए संकल्प लिया। शहीद स्मारक मुंशीगंज में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को किया नमन शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण और वृक्षारोपण, कार्यक्रम में रायबरेली की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

Location :