

महराजगंज में नाबालिक लड़की को अपने बहकावे में लेकर शातिर युवक फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना पुरंदरपुर
महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिक लड़की को एक शातिर युवक भगा ले गया जिसके बाद उसकी बरामदगी को लेकर परिजन परेशान हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का हैं, तहरीर के मुताबिक थाना क्षेत्र के रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिका एक लड़के से मोबाइल के माध्यम से बातचीत करती थी, बीते 21/5/2025 की शाम को लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबींन करने के बाद भी लड़की का पता नहीं चला, जिसके बाद परिजन परेशान हो गए।
बताया जा रहा इससे पहले भी उक्त नाबालिक लड़की को जिस युवक से बातचीत करती थी वो भगा ले गया था। फिर दुबारा उसे शादी करने के झांसे में लेकर उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले मे परिजनों ने कारवाई की मांग को लेकर स्थानीय थाने पर शिकायत किया हैं।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अफजल पुत्र टिहूल निवासी कोल्हुई थानाक्षेत्र के खिलाफ मु अ सं 113/25 बी एन एस 137(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही हैं।
नौतनवा थाना से युवती गायब
ऐसे ही एक मामला नौतनवा थाना क्षेत्र का सामने आया हैं। जहां ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने घर से प्रतिदिन जाने वाली एक युवती को रास्ते से ही बहला फुसलाकर एक युवक बीते 16/05/2025 को भगा ले गया। जिसके बाद युवती के पिता की तहरीर पर दिनांक 21/05/2025 को नौतनवा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बी एन एस2023 धारा 87 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया हैं।
आभिभावकों की बढ़ी चिंता
लगातार हो रहे इस तरह के हादसो से न केवल अभिवावको की चिंता बढ़ गई है बल्कि समाज में भी एक गलत संदेश जा रहा। ऐसे मे लोगों को जरूरत है कि अपने बच्चों के लिए थोड़ा समय निकालकर उनकी गतिविधियो की निगरानी करे, ताकि ऐसी घटना के पहले ही परिजन सचेत हो सके।