हिंदी
वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास एक होटल में ठहरे युवक-युवती को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। लव जिहाद के संदेह पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया, पुलिस ने ताला तोड़कर कार्रवाई की। युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि युवती के परिजनों को सूचना दी गई है।
वृंदावन के होटल में हुआ ऐसा कांड
Mathura: धर्मनगरी वृंदावन में प्रेम मंदिर के समीप स्थित एक होटल से सामने आई घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक बंद कमरे के भीतर ठहरे युवक-युवती को लेकर लव जिहाद का संदेह इस कदर गहराया कि कुछ ही देर में आस्था की नगरी नारों, हंगामे और पुलिस सायरनों से गूंज उठी। हिंदू संगठनों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई और हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को होटल के कमरे का ताला तोड़कर कार्रवाई करनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के करोल बाग निवासी 21 वर्षीय कैफ मोहम्मद 5 जनवरी को दिल्ली के ही नेहरू नगर क्षेत्र की रहने वाली एक हिंदू युवती के साथ वृंदावन घूमने आया था। दोनों ने प्रेम मंदिर के सामने स्थित एक होटल में कमरा लिया था और वहीं ठहरे हुए थे। युवक-युवती के अलग-अलग समुदाय से होने की जानकारी जब स्थानीय हिंदू संगठनों तक पहुंची, तो मामला तूल पकड़ने लगा।
बताया जा रहा है कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और करणी सेना के पदाधिकारियों को जैसे ही यह सूचना मिली कि एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरा है, उन्होंने तुरंत होटल का रुख किया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता होटल के बाहर इकट्ठा हो गए। नारेबाजी शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। प्रेम मंदिर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने पहले मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन होटल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण स्थिति और जटिल हो गई। काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सख्त कदम उठाना पड़ा।
हालात को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने होटल के कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद युवक और युवती को बाहर निकाला गया। इस दौरान होटल परिसर में मौजूद भीड़ और पुलिस के बीच हल्का तनाव भी देखने को मिला, हालांकि पुलिस की मौजूदगी के चलते स्थिति जल्द ही काबू में आ गई।
पुलिस ने मुस्लिम युवक कैफ मोहम्मद को हिरासत में लेकर वृंदावन कोतवाली भेज दिया। वहीं हिंदू युवती को ओमेक्स चौकी प्रभारी अपने साथ ले गईं। पुलिस ने युवती के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दे दी है और उनके वृंदावन पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति विभाग की संयोजिका प्रियंका ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि करोल बाग का रहने वाला कैफ मोहम्मद एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर वृंदावन लाया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
क्षत्रिय करणी सेना के जिला सचिव अजय ठाकुर ने बताया कि हिंदू संगठनों को जानकारी मिली थी कि एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ होटल में रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी वृंदावन में इस तरह की घटनाएं आस्था को ठेस पहुंचाती हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।