विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

महराजगंज में विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 June 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जनपद में रक्तदान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सिटी सेंटर हॉस्पिटल और सुमन चैरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुमन चैरिटेबल ब्लड बैंक परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिविर का शुभारंभ सिटी सेंटर हॉस्पिटल की मेडिकल सुपरीटेंडेंट और वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के. सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया और कहा कि "रक्तदान जीवनदान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए क्योंकि इससे किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।"

इस अवसर पर डॉक्टर ज्योत्सना ओझा ने भी रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि "रक्तदान न सिर्फ एक महान सेवा है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। इससे शरीर में नया रक्त बनता है और प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होती है।"

रक्तदान शिविर में सिटी सेंटर हॉस्पिटल परिवार के कुल 16 सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इन रक्तदाताओं में डॉ. आर.के. सिंह के साथ आयुष्मान तिवारी, गणेश पांडे, कृष्णा तिवारी, हिमानी कुमारी, रुबी रौनियार, मकसूद अहमद, संजय गोस्वामी, साहिल यादव, गोविंद कुमार, धनंजय तिवारी, अजय पांडे, रामबदन वर्मा, प्रमोद यादव, उस्मान अहमद और मोहम्मद सैफ शामिल थे। इन सभी ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आगे आकर रक्तदान किया।

इस मौके पर सिटी सेंटर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय पांडेय ने रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि "हमारा उद्देश्य न केवल चिकित्सा सेवा देना है, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता और सेवा भाव को भी बढ़ावा देना है।"

कार्यक्रम में सुमन चैरिटेबल ब्लड बैंक की एचडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. काली गांधी, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी और वहां के समस्त स्टाफ ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।

Location : 

Published :