

रायबरेली जनपद में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सड़क किनारे खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आपके भी होशो हवास उड़ जाएंगे। बता दें कि रायबरेली के रतापुर चौराहे पर कल यानी बुधवार को सड़क किनारे एक खड़ी बाइक अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी, जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था।
अचानक से लगी आग
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में अचानक से धुआं उठा और फिर उसमें आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
घटना में नहीं हुई कोई जनहानि
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बाइक दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फिलहाल अभी आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। चौराहे पर इस घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
बाइक में आग लगने का अन्य मामला
जनपद रायबरेली के अलावा कानपुर में एक ऐसी हादसा हुआ, जिसमें बाइक में अचानक आग लग गई और आखिर में वह जलकर खाक हो गई। बता दें कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिसके चलते आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग बाइक से दूर भागने लगे।
जैसे ही बाइक में आग लगी बाइक सवार समय रहकर कूद गया और अपनी जान बचा ली। लेकिन बाइक सवार ने पूरी कोशिश की कि वह बाइक को बचा लें। हालांकि ऐसा ना हो पाया बल्कि बीच सड़क में बाइक आग के गोले में तब्दील हो गया और कुछ समय बाद उसमें ऊंचे-ऊंचे लपटें उठनी लगी। इसके बाद बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बता दें कि बाइक को बचाने के लिए लोगों ने उसमें मिट्टी डाली, लेकिन यह तरीका काम नहीं और बाइक पूरी तरह जल गई।