राजभवन से आई साइकिल रैली, एक पेड़ मां के नाम

राजभवन से आई साइकिल रैली रायबरेली पहुंची एक पेड़ मां के नाम 2.0 सम्पन्न हो गया। पढिये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज राजभवन, लखनऊ से लखनऊ एवं रायबरेली जनपदों के लिए प्रारंभ हुई दो दिवसीय ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ साइकिल रैली का समापन आज राजभवन में हुआ।

नगर पंचायत में रैली का स्वागत...

जानकारी के मुताबिक,  रैली के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागी रायबरेली जनपद पहुँचे, जहाँ विभिन्न स्थलों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बछरावां नगर पंचायत में रैली का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष  शिवेंद्र सिंह (राम जी), अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया।

संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश...

प्रतिभागी इस अवसर पर रायबरेली जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोझवा, बाला हरचंदपुर तथा चंदापुर, शिवगढ़ पहुँचे, जहाँ छात्राओं, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्पवर्षा, पुष्पगुच्छ एवं मालाओं के साथ उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।इन विद्यालय परिसरों में नीम, जामुन, मौलश्री, सहजन, छितवन, बॉटल ब्रश, अमरूद आदि प्रजातियों के कुल 112 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छात्राओं के साथ मिलकर पौधे रोपे तथा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी...

राजभवन के अधिकारियों द्वारा विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया एवं उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित किया गया। बच्चों में दिखे उत्साह और ऊर्जा की सराहना की गई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं जैसे रसोईघर, सोलर प्लांट, अध्ययन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, स्मार्ट क्लास, छात्रावास आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कहा गया। साथ ही विद्यालय समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं खेल मैदान की उपलब्धता की जानकारी भी प्राप्त की गई। राजभवन के कार्मिकों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी।

स्वच्छता अभियान संचालित...

रैली के प्रथम दिवस लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खुजौली एवं शिवलर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान संचालित किया गया था। दो दिवसीय इस साइकिल रैली के अंतर्गत कुल 212 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण पाँच कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता तथा शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा।

साइकिल रैली में राज्यपाल के परिसहाय  आभास शेजवलकर, रैली प्रभारी  जमाल सिद्दीकी सहित राजभवन के सभी प्रतिभागी अधिकारी एवं कर्मचारीगण की सक्रिय सहभागिता रही।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में प्रभारी बीएसए डीआईओएस संजीव सिंह,परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा,उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा,डीपीआरओ सौम्यशील सिंह और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

SSC परीक्षा में हुई लापरवाही से छात्रों का भविष्य खतरे में, Eduquity पर गंभीर आरोप; अब क्या करेगी सरकार?

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 2 August 2025, 7:43 PM IST