हापुड़ में बंद मकान से मिली 60 वर्षीय व्यक्ति की सड़ी-गली लाश, इलाके में फैली सनसनी

दुर्गंध की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। दुर्गंध इतनी तीव्र थी कि पुलिसकर्मियों और टीम के सदस्यों को मुंह पर कपड़ा बांधकर मकान के अंदर जाना पड़ा। घर के अंदर एक कमरे में मृतक मुन्ना खान का शव बेहद खराब हालत में मिला।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 August 2025, 3:38 AM IST
google-preferred

Hapur News: शहर के आनंद विहार शिवगढ़ी कॉलोनी में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद पड़े मकान से अचानक तेज दुर्गंध फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब मकान का ताला तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सब स्तब्ध रह गए। मकान के एक कमरे में 60 वर्षीय मुन्ना खान का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत को कम से कम तीन-चार दिन हो चुके थे।

चार दिन से बंद था मकान, दुर्गंध से हुआ संदेह

जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना खान मूल रूप से शाहजहांपुर के रहने वाले थे और हापुड़ के इस मकान में अकेले ही रहते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से मकान पर ताला लगा हुआ था। पहले लोगों ने सोचा कि वह किसी रिश्तेदारी में गए होंगे, लेकिन शनिवार की शाम जब मकान से तेज दुर्गंध आने लगी, तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई।

फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस

दुर्गंध की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। दुर्गंध इतनी तीव्र थी कि पुलिसकर्मियों और टीम के सदस्यों को मुंह पर कपड़ा बांधकर मकान के अंदर जाना पड़ा। घर के अंदर एक कमरे में मृतक मुन्ना खान का शव बेहद खराब हालत में मिला।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक किसी बीमारी से पीड़ित थे और संभवतः उसी कारण उनकी मौत हुई। हालांकि, पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों के अनुसार मुन्ना खान शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से विशेष मेलजोल नहीं रखते थे। वह अकेले रहते थे और कुछ समय से उनकी तबीयत भी ठीक नहीं चल रही थी।

 

Location : 
  • hapur

Published : 
  • 3 August 2025, 3:38 AM IST