

ये युवक शराब पीने के बाद लिफ्ट में सवार हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जो कुछ ही सेकंड में मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक पार्टी के बाद लौट रहे थे और वे पहले से ही नशे में थे।
हंगामा करने वाले 4 युवक गिरफ्तार
Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित मिगसन विन सोसाइटी की एक लिफ्ट में नशे में धुत युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो में दिखा बवाल
सोसाइटी की एक लिफ्ट में रात के समय हुई इस घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराब के नशे में धुत कुछ युवक आपस में गाली-गलौज करते हुए एकाएक मारपीट पर उतर आते हैं। कुछ युवक एक-दूसरे को लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटते नजर आते हैं, जबकि लिफ्ट में खड़े अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं लेकिन बवाल बढ़ता चला जाता है।
शराब के नशे में था पूरा विवाद
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि ये युवक शराब पीने के बाद लिफ्ट में सवार हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जो कुछ ही सेकंड में मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक पार्टी के बाद लौट रहे थे और वे पहले से ही नशे में थे।
पुलिस ने लिया संज्ञान
घटना की जानकारी मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके आधार पर चार युवकों को पहचानकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और यदि किसी पर आपराधिक इरादे या सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप सिद्ध होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोसाइटी प्रबंधन में दहशत
घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में रोष और चिंता दोनों देखी जा रही है। कई लोगों ने सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने भी पुलिस से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए और नियमित पेट्रोलिंग की जाए।
पुलिस का बयान
सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया, “मिगसन विन सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर शराब के नशे में मारपीट की घटना सामने आई है। वायरल वीडियो के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।”