नोएडा एयरपोर्ट के नाम पर 24 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा एक और अपराधी, अब तक 23 लोगों पर कार्रवाई

आरोपी अतह मोहम्मद एक शातिर ठग है, जो मार्च 2022 में हुए जमीन घोटाले में मुख्य भूमिका निभा रहा था। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के पास जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गौरव शर्मा और उनके साथियों को 24 करोड़ रुपये में जमीन बेचने का झांसा दिया था। बैनामा और कागजात पूरे दिखाए गए, लेकिन जब पीड़ित पक्ष मौके पर कब्जा लेने पहुंचा तो उन्हें पता चला कि दस्तावेज फर्जी हैं और जमीन किसी और की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 July 2025, 9:28 AM IST
google-preferred

Gautam Buddha Nagar: नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर की गई 24 करोड़ रुपये की ठगी के चर्चित मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच और सेक्टर-63 थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को दनकौर थाना क्षेत्र के बबलू खेड़ा गांव से दबोच लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद पुत्र रफीक निवासी मेंहदीपुर गांव थाना रबूपुरा (गौतमबुद्ध नगर) के रूप में हुई है। उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित था।

डीसीपी क्राइम ने दी जानकारी

क्राइम ब्रांच डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी अतह मोहम्मद एक शातिर ठग है, जो मार्च 2022 में हुए जमीन घोटाले में मुख्य भूमिका निभा रहा था। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के पास जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गौरव शर्मा और उनके साथियों को 24 करोड़ रुपये में जमीन बेचने का झांसा दिया था। बैनामा और कागजात पूरे दिखाए गए, लेकिन जब पीड़ित पक्ष मौके पर कब्जा लेने पहुंचा तो उन्हें पता चला कि दस्तावेज फर्जी हैं और जमीन किसी और की है।

जान से मारने की धमकी तक दी गई

पीड़ित ने जब रकम वापस मांगनी चाही, तो आरोपियों ने उसे और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी। मामला तब और गहराया जब यह पता चला कि एक संगठित गिरोह जमीन के नाम पर लोगों को ठग रहा था।

अब तक 23 पर कार्रवाई, एक आरोपी की हो चुकी है मौत

इस हाई-प्रोफाइल ठगी के मामले में अब तक 23 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। इनमें से 23 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक आरोपी विनीत कुमार गुप्ता की मुकदमा दर्ज होने से पहले मौत हो गई थी।

ऐसे हुआ था खुलासा

पीड़ित गौरव शर्मा और उनके साथियों ने जब धोखाधड़ी का पता चलने के बाद आरोपी पक्ष से जवाब मांगा और धन वापसी की मांग की, तो उन्हें धमकाया गया। इसके बाद गौरव शर्मा ने 6 दिसंबर 2023 को सेक्टर-63 थाना में 16 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई। जांच के दौरान 7 अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए, जिन्हें बाद में मामले में जोड़ा गया।

पुलिस की सक्रियता से पकड़े जा रहे आरोपी

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों में संगठित गिरोह सक्रिय हैं। जो एयरपोर्ट, औद्योगिक विकास या बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम पर लोगों को झांसा देते हैं। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि जांच अभी जारी है। अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Location : 
  • Gautam Buddha Nagar

Published : 
  • 28 July 2025, 9:28 AM IST