WhatsApp Update: यूजर्स के लिए खुशखबरी! ऐप ने पेश किया एक नया फीचर, आपके सारे काम कर देगा आसान

वॉट्सऐप ने एक और फीचर अपडेट किया है, जिसका यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2025, 6:37 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः वॉट्सऐप में आए दिन नए-नए तगड़े फीचर्स अपडेट हो रहे हैं, जिससे यूजर्स काफी खुश है। ऐसे में वॉट्सऐप ने एक और फीचर अपडेट किया है, जिसका यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप का यह नया अपडेट यूजर्स के काफी काम आएगा और यह सभी परेशानियों को दूर भी करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वॉट्सऐप का नया फीचर अपडेट वॉट्सऐप स्टेटस में हुआ है जिसमें अब यूजर्स लंबी वडियो स्टेटस में आराम से लगा सकते हैं। वॉट्सऐप फीचर अपडेट की यह जानकारी Wabetalnfo ने दी है, जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

एक मिनट से अधिक की वीडियो कर सकते हैं स्टेटस में शेयर
वॉट्सऐप में आए नए फीचर में यूजर्स एक मिनट से अधिक की वीडियो स्टेटस में बिना झंझट के आराम से लगा सकते हैं। बता दें कि पहले यूजर्स वॉट्सऐप स्टेटस में 60 सेकंड तक की वीडियो ही लगा सकते थे। उससे अधिक की वीडियो लगाने के लिए यूजर्स को वीडियो स्प्लिट करनी पड़ती थी। लेकिन अब यूजर्स को ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप ने स्टेटस का ड्यूरेशन 60 सेकंड से बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है।

इससे पहले भी हो चुका है ये फीचर अपडेट
अगर आप नहीं जानते हैं और भूल गए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सेंकड टाइम है जब वॉट्सऐप ने स्टेटस का ड्यूरेशन बढ़ाया है। पहले वॉट्सऐप का ड्यूरेशन 30 सेकंड था, जो वॉट्सऐप ने अपडेट करके 60 सेकंड किया। वहीं, अब वॉट्सऐप ने एक बार फिर ड्यूरेशन बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है। यूजर्स इस अपडेट का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

वॉट्सऐप का अपकमिंग न्यू फीचर
ऐसा माना जा रहा है कि वॉट्सऐप जल्द चैट प्राइवेसी की फीचर ला सकता है, जिसमें यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को प्राइवेसी में रख सकते हैं। इस फीचर में यूजर्स को चैट ऑन-ऑफ टॉगल के साथ अडवांस्ड चैट प्राइवेसी वाले ऑप्शन को देखने को मिल सकते हैं।

Location : 

No related posts found.