

टीवी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरने वाला है। तुलसी जहां अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं नॉयना मिहिर की जिंदगी में अपनी जगह बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है। शो में जल्द ही भारी धमाका देखने को मिलेगा।
टीवी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Img: Google)
Mumbai: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अब तक दिखाया गया कि तुलसी लगातार अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि अब उसकी अपनी जिंदगी बर्बाद होती नजर आ रही है। नॉयना ने मिहिर की जिंदगी में तुलसी की जगह लेने का मन बना लिया है, जिससे तुलसी के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है।
शो के ताजा एपिसोड्स में दिखाया गया कि नॉयना ने आखिरकार अपने दिल की बात मान ली है। उसने खुद स्वीकार किया है कि उसे मिहिर से प्यार हो गया है। हालांकि मिहिर की तरफ से ऐसा कोई भाव नहीं है। इसी बीच नॉयना अब मिहिर के सामने तलाक के पेपर्स लाकर रख देगी। वह कहेगी कि ऐसे रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए जिसमें रोज लड़ाई-झगड़े हों।
नॉयना की इस हरकत से मिहिर मुश्किल स्थिति में फंस जाएगा। हालांकि मिहिर तुलसी के साथ है, लेकिन नॉयना हर हाल में दोनों को अलग करना चाहती है। यह कदम नॉयना के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि तुलसी और मिहिर का रिश्ता अब भी मजबूत है।
तुलसी और मिहिर का रिश्ता
दूसरी तरफ शो में परिधि की कहानी भी दिलचस्प मोड़ ले रही है। आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि परिधि की जेठानी उस पर कॉफी गिरा देगी। इससे परिधि बुरी तरह गुस्सा हो जाएगी और बदला लेने की ठान लेगी। इसी दौरान परिधि की सास भी वहां पहुंच जाएगी। परिधि अपनी सास के सामने पैसे का रौब दिखाने से पीछे नहीं हटेगी।
इस बीच परिधि का पति अजय वहां पहुंचकर हालात संभालने की कोशिश करेगा। लेकिन अजय पहली बार अपनी मां से ऊंची आवाज में बात करता नजर आएगा। इस ड्रामे से शो में एक नया तनाव पैदा होगा, जो आगे कहानी को और दिलचस्प बनाएगा।
शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब नॉयना शांति निकेतन पहुंचेगी और आंगन में लगे तुलसी के पौधे को उखाड़ फेंकेगी। यह कदम तुलसी के लिए बेहद चौंकाने वाला होगा। हालांकि इस बार तुलसी अकेली नहीं पड़ेगी क्योंकि मिहिर भी उसके साथ खड़ा नजर आएगा।
शो की कहानी लगातार दिलचस्प मोड़ ले रही है। तुलसी, मिहिर, नॉयना और परिधि के बीच बढ़ता ड्रामा दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखेगा। खासकर नॉयना का यह कदम आने वाले एपिसोड्स में भारी हंगामा खड़ा करेगा।