TV serial: अनुपमा की नई दुश्मन ने कसी कमर, राही-पाखी से भी ज्यादा खतरनाक… अब करेगी सबके सामने उसकी बेइज्जती
टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों रक्षाबंधन के मौके पर दर्शकों को इमोशनल और ड्रामेटिक ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिल रही है। एक ओर जहां अनुपमा अपने भाई भावेश से मिलकर इमोशनल हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ एक वायरल वीडियो उसकी जिंदगी में नई मुसीबत लेकर आता है।