TV Serial: स्मृति ईरानी ने छोड़ दी पॉलिटिक्स? टीवी सीरियल में वापसी के बाद उड़ रही अफवाहें, जानें क्या होगा अगला रुख

25 साल बाद स्मृति ईरानी अपने आइकॉनिक टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट के जरिए टीवी पर वापसी कर रही हैं। इस कमबैक को लेकर अफवाहें थीं कि वे राजनीति छोड़ रही हैं, लेकिन हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सच्चाई साफ कर दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 August 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीवी इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 25 साल पहले 'तुलसी विरानी' बनकर हर घर में पहचान बना चुकीं स्मृति अब अपने चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के रीबूट वर्जन के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं। जैसे ही उनकी वापसी की खबर सामने आई, दर्शकों के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

कई कयास लगाए जा रहे थे कि स्मृति ईरानी एक्टिंग की दुनिया में लौटकर राजनीति को अलविदा कहने जा रही हैं। लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

टीवी पर वापसी की वजह क्या है?

एक मीडिया चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी की असली वजह बताई। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अचानक एक्टिंग में वापसी का फैसला क्यों किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे बहुत बचकाना जवाब दिया जाएगा। देखिए, लोगों के पास ज़िंदगी में कोई विकल्प नहीं होता, लेकिन मेरे पास है।'

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि वे जिंदगी को सिर्फ एक नजरिए से नहीं देखतीं। उनका मानना है कि इंसान को हर पहलू से जीवन को जीने की कोशिश करनी चाहिए। राजनीति में आने का भी उनका उद्देश्य समाज में बदलाव लाना था और अब टीवी के माध्यम से भी वे एक नई सोच को सामने लाना चाहती हैं।

क्या राजनीति से ले रही हैं रिटायरमेंट?

राजनीति छोड़ने की अफवाहों पर स्मृति ईरानी ने स्पष्ट शब्दों में इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "49 की उम्र में कौन रिटायर होता है? 49 की उम्र में तो कई लोगों का करियर शुरू भी नहीं होता। मैं तो तीन बार की सांसद रह चुकी हूं, पांच मंत्रालय संभाल चुकी हूं। अभी तो लंबा सफर बाकी है।"

इस बयान के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि टीवी पर वापसी के बावजूद राजनीति में उनकी सक्रियता बनी रहेगी।

राजनीतिक करियर की झलक

स्मृति ईरानी ने 2003 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वे अमेठी से लोकसभा सांसद हैं और कई अहम मंत्रालयों में मंत्री पद संभाल चुकी हैं, जिनमें मानव संसाधन विकास, कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शामिल हैं। अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोला।

कब और कहां देख सकते हैं शो?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह शो 29 जुलाई से हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। दर्शक इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 August 2025, 3:51 PM IST