लापरवाही! युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, जानें पूरा मामला

देवरिया में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जताया रोष, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 22 June 2025, 9:02 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विट्ठलपुर गांव निवासी हरिभजन निषाद (18) पुत्र रामनिवास निषाद की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, हरिभजन निषाद को गंभीर हालत में देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हरिभजन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

लापरवाही का आरोप

परिजनों और ग्रामीणों ने युवक की मौत को लेकर लापरवाही और न्याय न मिलने का आरोप लगाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सेमरौना पुल के पास पहले ही बैरिकेडिंग कर दी थी ताकि हालात बिगड़ने न पाएं।

कार्रवाई का दिलाया भरोसा

ग्रामीणों ने कोतवाली घेरने की कोशिश भी की, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंचे बरहज के सीओ अंशुमान श्रीवास्तव और रुद्रपुर कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया ने स्थिति को संभाल लिया। अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मामले की जांच जारी

पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूरे गांव में युवक की मौत से शोक और आक्रोश का माहौल है।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। जिससे आने वाले भविष्य में इस तरह की समस्याएं न आये साथ ही लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे। इस तरह की घटनाएं आये दिन सामने आ रही हैं। जिससे सख्त रुख अपनाना आवश्यक है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 22 June 2025, 9:02 PM IST

Advertisement
Advertisement