महराजगंज में हनुमानगढ़ी से मुख्य चौराहे के बीच लग रहा है तेजी से निशान, बाई-पास बनाने का ऐलान झूठा झुनझुना साबित
देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नगर में बाई-पास बनाने का ऐलान झूठा ढ़कोसला साबित हो रहा है। डिप्टी सीएम के ऐलान के 72 घंटों के अंदर नगर के बीचो-बीच से नेशनल हाईवे निकालने की तैयारी और तेज कर दी गयी है। आज सुबह पहले प्रशासनिक टीम नगर के हनुमानगढ़ी पर पहुंची और तेजी से चिन्हांकन शुरु कर दिया, जिसके बाद चारो तरफ माहौल गर्म हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष: