महराजगंजः हनुमानगढी में बजती रही रामधुन, झूमते रहे रामभक्त

श्रीरामोत्सव पर नगर के साथ ही गांवों में भी सजावट और रामभजनों की धुनें बजती दिखाई दी। रामभक्ति में सराबोर रामभक्त हनुमानगढी पर भी भजन करते दिखे। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Updated : 22 January 2024, 5:33 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के खास अवसर पर जनपद के नगर एवं गांवों के विभिन्न मंदिरों पर रातभर रामभक्त भजनों के माध्यम से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुषियां व्यक्त करते दिखाई दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रामभक्तों के उत्साह को देखा। हनुमानगढी और दुर्गा मंदिर पर शाम से ही रामभजनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। 

राम भजनों पर झूमे हनुमान भक्त
रामायण में प्रभु राम के अटूट भक्त रहे हनुमान के भक्तों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। भक्तों ने अपने प्रभु हनुमंत के सर्वोपरि रहे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामलगन में मस्त रखने का यह सुअवसर हाथ से नहीं जाने दिया। रातभर हनुमानगढी पर हनुमान भक्तों को भी रामभजनों पर थिरकते देखा गया। 

जय श्रीराम, जय श्रीराम
एक ही नारा एक ही काम, जय श्रीराम, जय श्रीराम। राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट। मुझको को तो अब राम राज्य ही चाहिए। राम आएंगे-राम आएंगे। राम सिया राम, सिया राम जय जय राम। आदि धुनें मंदिरों के साथ ही दुकानों एवं लोगों के घरों पर बजती नजर आईं। दुकानों पर बडे-बडे साउंड लगाकर बजती रामधुनों ने पूरे नगर में भक्ति जैसा माहौल बना दिया। 

झालरों से कोतवाली, चौकी सजी
विभिन्न सरकारी कार्यालय से लेकर नगर की कोतवाली और चौकियों को भी झालरों के माध्यम से सजाकर रामधुनें बजाने के लिए साउंड लगाए गए। विभिन्न चौराहों पर साउंडों के माध्यम से रामभजन बजते नजर आए।

प्रशासन भी रहा चौकस
नगर में जश्न के इस पावन श्रीरामोत्सव पर्व को लेकर किसी अप्रिय घटना को लेकर प्रशासन काफी चौकस दिखाई दिया। प्रत्येक चौराहे, मंदिरों और नगर में पुलिस पेट्रोलियम वाहन गश्त करते नजर आए। 

Published : 
  • 22 January 2024, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.