हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की गला घोंटकर हत्या : दो शिष्य गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु की बुधवार देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की गला घोंटकर हत्या
हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की गला घोंटकर हत्या


अयोध्या (उप्र): अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु की बुधवार देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान साधु राम सहारे दास (40) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक के गले पर एक गहरा निशान पाया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतक साधु के दो शिष्यों अंकित दास और ऋषभ शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत (पुजारी) राम चरण दास ने कहा, 'हत्या करने के बाद हमलावरों ने कमरे के दरवाजे बंद कर दिए और भाग गए। इस हत्या की जानकारी आज सुबह करीब छह बजे मिली जब उनके कमरे के दरवाजे नहीं खुले।’’

उन्होंने बताया, 'आमतौर पर वह सुबह जल्दी उठ जाते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जब कुछ साधुओं ने उन्हें आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। जब उनके कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर साधु राम सहारे दास का शव पाया गया और जमीन पर चारों तरफ खून पड़ा था।'

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने बताया कि हत्या के संबंध में महंत राम चरण दास की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने मृतक के दो शिष्यों अंकित दास और ऋषभ शुक्ला पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इन दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मृतक साधू वर्ष 1991 से अपने बचपन के दिनों से हनुमानगढ़ी में रह रहा था। वह हनुमानगढ़ी में एक आश्रम का महंत था जहां वह 8-10 बच्चों को शिक्षा दिया करता था।

 










संबंधित समाचार