अयोध्या के हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाएं : उप्र मुख्‍य सचिव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में बुजुर्गों और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां (एस्कलेटर) या लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया है।

लिफ्ट (फ़ाइल फोटो)
लिफ्ट (फ़ाइल फोटो)


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में बुजुर्गों और दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां (एस्कलेटर) या लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्‍य सचिव ने अयोध्या के (राम) जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ तथा राम पथ के कार्यों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से समीक्षा की।

बयान के अनुसार, मुख्य सचिव ने अयोध्या के मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं के लिए स्वचालित सीढ़ियां या लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया, ताकि वहां आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने अधिकारियों से इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि मार्गों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाये।

मिश्र ने कहा कि आने वाले दिनों में एक नई अयोध्या स्थापित होगी और देश ही नहीं, विदेश से भी लोग अयोध्या को देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजे का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में बताया गया कि जन्म भूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्म भूमि मंदिर मार्ग) का 51 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। भक्ति पथ (श्रृंगार हाट से श्री राम जन्म भूमि मंदिर मार्ग) के लिए भूमि भवन क्रय एवं पुनर्वास का कार्य पूरा हो चुका है। कुल प्रभावित 350 दुकानों को मुआवजा दिया जा चुका है।

 










संबंधित समाचार