Ayodhya Deepotsav: दिवाली पर CM योगी पहुंचे राम जन्मभूमि अयोध्या, राम लला के दर्शन कर हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना

दीपोत्सव दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश में राम जन्म भूमि में भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम के बीच सीएम योगी अयोध्य पहुंचे, जहां उन्होंने राम लला के दर्शन कर हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 November 2021, 11:02 AM IST
google-preferred

अयोध्या: दीपोत्सव दिवाली के पावन मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार सुबह राम जन्म भूमि अयोध्या पहुंचे। राम जन्म भूमि में चल रहे भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रम के बीच सीएम योगी ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किये और हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की। इससे पहले सीएम योगी ने राज्य की जनता को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं। 

पूजा-अर्चना करते सीएम योगी 

इससे पहले अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपोत्सव कार्यक्रम यहां जारी है। बुधवार को प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को 12 लाख दीयों से सजाया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 36 हजार लीटर सरसों के तेल से सजाये गये 12 लाख दीयों में से राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्‍जवलित किए गए। रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए।

गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंचकर लोगों को सबसे पहले दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने कहा, पूरे प्रदेशवासियों को दीपावली की मंगलमय कामनाएं व्यक्त करता हूं। 

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि  हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया है। लोगों के जीवन में महंगाई आती है तो उसमें डीजल और पेट्रोल का योगदान होता है। तेल की कीमतों में कमी दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री का उपहार है।

Published : 
  • 4 November 2021, 11:02 AM IST

Advertisement
Advertisement