महराजगंज में हनुमानगढ़ी से मुख्य चौराहे के बीच लग रहा है तेजी से निशान, बाई-पास बनाने का ऐलान झूठा झुनझुना साबित

डीएन ब्यूरो

देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नगर में बाई-पास बनाने का ऐलान झूठा ढ़कोसला साबित हो रहा है। डिप्टी सीएम के ऐलान के 72 घंटों के अंदर नगर के बीचो-बीच से नेशनल हाईवे निकालने की तैयारी और तेज कर दी गयी है। आज सुबह पहले प्रशासनिक टीम नगर के हनुमानगढ़ी पर पहुंची और तेजी से चिन्हांकन शुरु कर दिया, जिसके बाद चारो तरफ माहौल गर्म हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:



महराजगंज: आखिर जिले के जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि क्यों नहीं नेशनल हाईवे और बाईपास को लेकर तस्वीर साफ कर रहे हैं? क्यों नहीं ये लोग सामने आकर संशय में जी रहे हजारों नगर वासियों के सवालों का जवाब दे रहे? आखिर जब डिप्टी सीएम ने बाईपास का ऐलान कर दिया तब फिर क्यों नगर के बीचो-बीच से नेशनल हाईवे निकाला जा रहा है? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार को प्रशासनिक व राजस्व टीम ने हनुमानगढ़ी चौराहे पर पहुंचकर तेजी के साथ चिन्हांकन का कार्य शुरु कर दिया। जिसके बाद स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में बेचैनी छा गयी। लोग एक-दूसरे से सवाल पूछने लगे कि क्या नगर का सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर भी तोड़ा जायेगा? जब यह सवाल आम जनता ने मौके पर मौजूद जिम्मेदारों से पूछा तो इन सबने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बड़े अफसरों ने कुछ भी बोलने से मना किया है।

यह भी पढ़ें | केशव मौर्या महराजगंज में बोले- हर हाल में होगा यूपी का विकास

सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि नगर के बीचों-बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग निकाला जायेगा और दस चक्का ट्रकों की चपेट में आकर नगरवासियों की मौत होगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? स्थानीय जनप्रतिनिधि या फिर बड़े अफसर?

 इससे भी बढ़कर ये कि कोई भी जिम्मेदार अफसर ये तक नही बता रहा है कि रमपुरवां से लेकर मुख्य चौराहे और फिर मुख्य चौराहे से लेकर महुअवां के बीच सड़क के दोनों तरफ कितने-कितने फीट तक मध्य सड़क से मकान और दुकान तोड़े जाने की तैयारी है?

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शहर के बीचो-बीच बन रहे NH को लेकर आदोलन उग्र, बंद कराई दुकानें










संबंधित समाचार