महराजगंज का कलंक: पुरैना ताल के नाम पर एसडीएम ने ली 5 लाख की रिश्वत
यादव सिंह और राजेश्वर सिंह से भी बड़े डकैत अफसर महराजगंज जिले को सरेआम लूट रहे हैं..जनता कराह रही है और ये भ्रष्ट अधिकारी डकार तक नही ले रहे हैं। खनन, पट्टे, जमीन, मुकदमे हर चीज में बोली..जिसका दाम अधिक..काम भी उसी का। भ्रष्टाचार की यह कभी न खत्म होने वाली कथा सीबीआई जांच के बाद ही रुकेगी अन्यथा गरीबों के हक पर डाका पड़ता रहेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..