महराजगंज: एक्शन मोड में नजर आये नवागत एसडीएम, नगर पालिका का किया औचक निरीक्षण
सदर एसडीएम ने चार्ज सम्भालने के बाद बुधवार को पहली बार नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान के लेकर चलाये जा रहे अभियान का भी जायजा लिया। एसडीएम के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कम्प मची रही। पूरी खबर..
महराजगंज: नवागत सदर एसडीएम ने बुधवार को जिले में स्वच्छ्ता अभियान को लेकर चल रही प्रदर्शनी और जागरूकता अभियान का औचक निरीक्षण किया। इसके लिये उन्होंने नगर पालिका परिषद के कार्यालय से होकर सड़कों तक का जायजा लिया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने नगर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अपनी उपलब्धियों को भी गिनाया।
पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने एसडीएम को बताया कि उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में धूम्रपान, पान मसाला, पालीथीन आदि को पूरी तरह निषेध किया हुआ है, जिसमें बड़ी सफलता भी उन्हें मिली है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने सदर एसडीएम के साथ नगर का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को नालियों की नित्य सफाई करने की भी हिदायत दी।एसडीएम ने देर से आने वाले कर्मचारियों को अपनी पहली चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने समय के प्रति पाबंद रहें और नियमों का पालन करें।