‘माेगैम्बो’ को फिर परदे पर उतारेंगे बोनी कपूर, अनिल कपूर ने की वीरू देवगन को समर्पित
बॉलीवुड फिल्मकार बोनी कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। वहीं अनिल कपूर ने ‘मिस्टर इंडिया’ के 32 साल पूरे होने पर एक ट्विट किया था और एक्शन डिजाइन करने वाले वीरू देवगन को श्रद्धांजली दी थी। वीरू देवगन का देहान्त हाल में ही हुआ है, जिन्होंने 70, 80 और 90 के दशक में कई सारी फिल्मों के एक्शन को परफेक्ट बनाया था।