क्या होता आब्सेसिव कंपलसिव डिसआर्डर?, कैसे करता है हमारे दिमाग को काबू?, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
जब लोग अपने जीवन में ज्यादा व्यवस्थित और प्रबंधित होते हैं तो अक्सर मजाक में कहते हैं कि उन्हें ‘थोड़ा सा ओसीडी’ (आब्सेसिव कंपलसिव डिसआर्डर) हो गया है। लेकिन ओसीडी दरअसल एक गंभीर और अक्षम करने वाला विकार है, जिसमें कोई विचार जुनून की हद तक सताने लगता है – इसमें बार-बार परेशान करने वाले विचार, आवेग या छवियां आती हैं, जो अवांछित और चिंता पैदा करने वाली होती हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर