होशियार, खबरदार: यूपी में इससे पहले किसी थानेदार की विदाई में ऐसा काफिला नहीं देखा होगा आपने
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक थानेदार की शाही विदाई के काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भाजपा की महिला विधायक संजू देवी के विद्रोह पर मनोज सिंह को बसखारी थानेदार के पद से हटाया गया है। फिर क्या थानेदार ने दिखाया अपना रंग। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: