दिल्ली के जाफराबाद में हत्या का वीडियो सामने आया, सभी तीनों आरोपी फरार

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक महिला के परिजनों द्वारा 25 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद इस वारदात का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Updated : 18 July 2023, 8:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक महिला के परिजनों द्वारा 25 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद इस वारदात का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकती।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित दो लोगों के साथ बाइक पर सवार है, तभी एक व्यक्ति उसे रोककर हमला कर देता है। इसके बाद वह व्यक्ति अपनी पैंट से एक चाकू निकालकर पीड़ित पर वार करता है, जबकि बाइक पर सवार अन्य दो व्यक्ति रास्ते से हट जाते हैं। बाद में, दो और व्यक्ति पीड़ित पर हमला करने लगते हैं।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे फोन पर सूचना मिली कि जाफराबाद के चौहान बांगर में कल्याण सिनेमा के पास गली नंबर-2 में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि ब्रह्मपुरी के निवासी सलमान की गर्दन और सीने में चाकू मारा गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि सलमान की एक लड़की से पिछले दो साल से दोस्ती थी। लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने लड़की को उससे दूर रहने के लिए कहा था।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले इलाके में सलमान की बाइक रोकी थी और उसे दोबारा वहां नहीं दिखने को कहा था।

पुलिस के अनुसार, युवक लड़की की गली में जिम जाता था। ऐसा प्रतीत होता है कि जिस समय उसकी हत्या हुई, तब वह जिम जा रहा था। सोमवार को, लड़की के पिता मंजूर, भाई मोहसिन और एक नाबालिग भाई ने कथित तौर पर हमला करके सलमान की हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि मंजूर और उसके बेटे फरार हैं। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पांच टीम आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

 

Published : 
  • 18 July 2023, 8:25 PM IST

Related News

No related posts found.