पत्नी पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जवान ने तमिलनाडु पुलिस से लगाई गुहार

डीएन ब्यूरो

कश्मीर में तैनात सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तमिलनाडु में मौजूद अपनी पत्नी पर हुए कथित हमले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं।

तैनात सेना (फाइल)
तैनात सेना (फाइल)


चेन्नई: कश्मीर में तैनात सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तमिलनाडु में मौजूद अपनी पत्नी पर हुए कथित हमले के आरोपियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं।

सेना ने रविवार को बताया कि इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

भारतीय सेना में हवलदार प्रभाकरन ने वीडियो जारी कर तमिलनाडु पुलिस प्रमुख से उनकी पत्नी पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। उन्होंने आरोपियों पर उसकी पत्नी को ‘अर्धनग्न’ और उस पर हमला करने का आरोप लगाया।

भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘वर्दी में एक भारतीय सेना के जवान ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए डरते हुए बयान दिया। सेना ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर लिया है, जिन्होंने जांच के बाद हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।’’

पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए महिला पर हमले से इनकार किया है। फिलहाल, वो अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं, तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि उन्होंने हवलदार प्रभाकरन से बात की है।

 










संबंधित समाचार