राजस्थान: अस्पताल में नशे की हालत में नाचने का वीडियो सामने आने के बाद दो सरकारी कर्मचारी निलंबित

राजस्थान के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और एक अन्य द्वारा उसे नाचते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Updated : 28 June 2023, 9:11 AM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान के एक अस्पताल में एक सरकारी कर्मचारी के नशे में नाचने और एक अन्य द्वारा उसे नाचते हुए देखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शराब की खूबियां बताने वाले एक हिंदी गाना बजाने वाले एक अनुबंधित कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी इसी गाने पर नाच रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन राम अवतार वर्मा को बरां जिला अस्पताल के परिसर में ‘महंगाई राहत शिविर’ में तैनात किया गया था।

उन्होंने बताया कि वर्मा सोमवार को नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और उसने अनुबंधित कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल वैष्णव को शराब से जुड़ा कोई गाना बजाने को कहा। उन्होंने बताया कि जब वर्मा नाच रहा था, तब शिविर प्रभारी रामदयाल मेघवाल मूक दर्शक बने रहे।

अधिकारियों के अनुसार मेघवाल को वर्मा को नहीं रोकने को लेकर निलंबित किया गया है।

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया ।

बरां के एसडीएम सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि लाइनमैन और शिविर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है जबकि अनुबंधित कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए संयुक्त समिति बनायी गयी है जिसे तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

 

Published : 
  • 28 June 2023, 9:11 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement