महराजगंज: सपा नेता के घर से पुलिस ने उठायी सफेद स्कार्पियो.. चर्चाओं का बाजार गर्म, एएसपी ने कहा- मुझे कुछ नही पता
जिले में पुलिस का अजीबो-गरीब हाल है। बिना नंबर वाली एक सफेद स्कार्पियो को कोतवाल रामदवन मौर्य उठाकर कोतवाली में खड़ा किये हैं। इसको लेकर जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर किसकी है यह गाड़ी? क्या है गाड़ी का रहस्य? पुलिस ने क्यों पकड़ी है गाड़ी? इन सब सवालों पर जब अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला से जवाब मांगा गया तो वे बिल्कुल अंजान बनते हुए नजर आय़े और कहने लगे मुझे कोई जानकारी नही, पता करके बताता हूं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..