मुंबई के एक युगल ने ‘रिमझिम गिरे सावन’ गाने को रिक्रएट किया, वीडियो वायरल
अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मंजिल’ के ‘रिमझिम गिरे सावन’ गाने पर मुंबई के एक युगल, शैलेश इनामदार (51) और उनकी पत्नी वंदना इनामदार (47) का बारिश में भीगता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।