महाराष्ट्र में फ्लैट में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र के उपनगर सांताक्रूज में शुक्रवार देर रात सात मंजिला इमारत के तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के उपनगर सांताक्रूज में शुक्रवार देर रात सात मंजिला इमारत के तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सांताक्रूज (पूर्व) के कलिना इलाके में स्थित 'प्राइड ऑफ कलिना' नामक सात मंजिला इमारत में देर रात करीब पौने दो बजे हुई।

उसने बताया कि मृतक की पहचान नगिन पटेल के रूप में हुई है। वह अकेले रहते थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले बुजुर्ग के पड़ोसियों ने देखा कि उनके फ्लैट में आग लगी है। उन्होंने इमारत में लगे अग्निशमन यंत्रों से तुरंत आग बुझाने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने बुजुर्ग को बचाने की भी कोशिश की और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया, 'घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों और पानी के तीन टैंकरों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।'

उन्होंने बताया, 'पटेल फ्लैट के अंदर मृत पाए गए।'

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक के परिवार के सदस्य एक अलग घर में रहते थे और उन्होंने बुजुर्ग की देखभाल के लिए एक केयरटेकर रखा था, जो दिन में उनकी देखभाल करता था लेकिन बुजुर्ग रात में अकेले रहते थे।

अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हो।

उन्होंने बताया कि वकोला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

 

Published : 

No related posts found.