महाराष्ट्र के उपनगर सांताक्रूज में शुक्रवार देर रात सात मंजिला इमारत के तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में शुक्रवार को एक बार में छापेमारी के दौरान कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 13 महिलाओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 27 वर्षीय युवक को उपनगर सांताक्रूज से गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से कथित तौर पर 1.31 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।