राजस्थान : पटाखों की आवाज से डर कर विदेशी नागरिक होटल की दूसरी मंजिल से गिरा

डीएन ब्यूरो

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरे 33 वर्षीय एक विदेशी नागरिक कथित तौर पर पटाखों की आवाज से डर कर होटल की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटाखों की आवाज से डर कर विदेशी नागरिक होटल की दूसरी मंजिल से गिरा
पटाखों की आवाज से डर कर विदेशी नागरिक होटल की दूसरी मंजिल से गिरा


जयपुर: जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरे 33 वर्षीय एक विदेशी नागरिक कथित तौर पर पटाखों की आवाज से डर कर होटल की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि घायल विदेशी नागरिक को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि नार्वे निवासी फिन वेटल (33) बृहस्पतिवार रात को होटल से गिर गया जिससे उसके एक हाथ और एक पैर में 'फ्रैक्चर' आया है। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बृहस्पतिवार रात को जन्माष्टमी के अवसर पर जलाए गए पटाखों की आवाज सुनकर जब वह होटल के कमरे की बालकनी में आया तो वहां से फिसल गया और नीचे गिर गया जिससे उसके एक हाथ और एक पैर में चोट आई।

यह भी पढ़ें | भारत का यह होटल दुनिया भर में आगंतुकों के लिये बना सबसे पसंदीदा, जानिये इसकी खास बातें

उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक के पास वैद्य वीजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 










संबंधित समाचार