राजस्थान : पटाखों की आवाज से डर कर विदेशी नागरिक होटल की दूसरी मंजिल से गिरा

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरे 33 वर्षीय एक विदेशी नागरिक कथित तौर पर पटाखों की आवाज से डर कर होटल की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 September 2023, 7:35 PM IST
google-preferred

जयपुर: जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एक होटल में ठहरे 33 वर्षीय एक विदेशी नागरिक कथित तौर पर पटाखों की आवाज से डर कर होटल की दूसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि घायल विदेशी नागरिक को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि नार्वे निवासी फिन वेटल (33) बृहस्पतिवार रात को होटल से गिर गया जिससे उसके एक हाथ और एक पैर में 'फ्रैक्चर' आया है। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार बृहस्पतिवार रात को जन्माष्टमी के अवसर पर जलाए गए पटाखों की आवाज सुनकर जब वह होटल के कमरे की बालकनी में आया तो वहां से फिसल गया और नीचे गिर गया जिससे उसके एक हाथ और एक पैर में चोट आई।

उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक के पास वैद्य वीजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 8 September 2023, 7:35 PM IST

Related News

No related posts found.