मुंबई के एक युगल ने ‘रिमझिम गिरे सावन’ गाने को रिक्रएट किया, वीडियो वायरल

अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मंजिल’ के ‘रिमझिम गिरे सावन’ गाने पर मुंबई के एक युगल, शैलेश इनामदार (51) और उनकी पत्नी वंदना इनामदार (47) का बारिश में भीगता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated : 7 July 2023, 7:25 PM IST
google-preferred

मुंबई: अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी द्वारा अभिनीत फिल्म 'मंजिल' के 'रिमझिम गिरे सावन' गाने पर मुंबई के एक युगल, शैलेश इनामदार (51) और उनकी पत्नी वंदना इनामदार (47) का बारिश में भीगता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

करीब चार दशक बाद, मुंबई की बारिश में भीगते हुए इस गीत को ठीक उसी जगह पर फिल्माया गया है, जहां इसे पहले फिल्माया गया था।

वीडियो में शैलेश और उनकी पत्नी वंदना बारिश में भीगते हुए एक दूसरे का हाथ थामें चलते हुए नजर आ रहे हैं।

तीन जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किये गये इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे शेयर कर रहे हैं और वीडियों पर अपनी टिप्पणियां भी कर रहे हैं।

शैलेश ने वीडियो वायरल होने के बाद पीटीआई-भाषा से कहा, 'इसे रिकार्ड करने को लेकर विचार यह था कि वीडियो को करीबी दोस्तों और परिवार के साथ साझा किया जाए न कि इसे सोशल मीडिया पर साझा किया जाए। हमने सोचा था कि गाना 15 से 20 दिनों तक चलेगा और हमारे दोस्तों के माध्यम से 1,000 से 1,500 लोगों तक पहुंच जाएगा।

शैलेश पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है और अपने बड़े बेटे के साथ एक फैक्टरी चलाते हैं।

उसने आगे कहा, 'अब यह सब संभालना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। हमें आश्चर्य है कि सितारें इतना सब कैसे संभालते हैं। अभी जो हम महसूस कर रहें हैं उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।'

ठाणे में रहने वाला यह युगल वीडियो वायरल होने के बाद पेट्रोल पंपों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फी के अनुरोधों को स्वीकार करते हुए लोगों के कॉल को टाल रहा है। उसने कहा कि इन सब चीजों से वह थोड़ा अभिभूत हैं।

वंदना ने कहा कि उन्हें शुरू में समझ नहीं आया कि कोई सिर्फ भीगने के लिए ही अच्छे कपड़े क्यों पहनते हैं।

उसने कहा, 'मुझे भीगना पसंद नहीं है, मैं मानसून के दौरान हर जगह अपना छाता लेकर जाती हूं, जबकि उसे (शैलेश को) बारिश पसंद है। इसलिए, मैं मना कर रही थी। इसके अलावा, नरीमन पॉइंट तक पूरे रास्ते क्यों यात्रा करें, और सिर्फ भीगने के लिए सूट और साड़ी क्यों पहनें?'

वायरल वीडियो 3.41 मिनट का है, जिसमें दोनों जोड़े को मरीन ड्राइव, ओवल मैदान, नरीमन पॉइंट, सीएसटी और गेटवे ऑफ इंडिया सहित दक्षिण मुंबई के प्रसिद्ध स्थलों से गुजरते हुए दिखाया गया है। ठीक वैसे ही जैसे बॉलीवुड सितारों ने करीब चार दशक पहले 1979 में किया था।

 

Published : 
  • 7 July 2023, 7:25 PM IST

Related News

No related posts found.