निर्माणाधीन दुकान की ढही छत; मलबे में दबकर पांच मजदूर घायल

डीएन ब्यूरो

जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निर्माणाधीन दुकान की दूसरी मंजिल की छत ढह जाने से मलबे में दबे पांच मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायल मजदूरों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निर्माणाधीन दुकान की दूसरी मंजिल की छत ढह जाने से मलबे में दबे पांच मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायल मजदूरों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि हादसा निवारू रोड पर प्रताप डेयरी के पास हुआ।

यह भी पढ़ें | राजस्थान : पटाखों की आवाज से डर कर विदेशी नागरिक होटल की दूसरी मंजिल से गिरा

उन्होंने बताया कि दुकान में दूसरी मंजिल की छत डालते समय अचानक ढह गई जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गये। पुलिस ने सिविल डिफेंस दल की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां एक मजदूर की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

सिंह ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार