आजमगढ़: छात्रा से छेड़खानी की खबर क्या चली.. स्कूल के गुंडे प्रबंधक ने पत्रकार को कहा- करा दूंगा तुम्हारी हत्या
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन कालेज की स्कूल बस नंबर 6 में एक छात्रा के साथ छींटाकशी और छेड़खानी की खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल का दबंग और बाहुबली प्रबंधक बजरंग त्रिपाठी फोन कर पत्रकार और उसके परिजनों को हत्या कराने की धमकी देता घूम रहा है। पत्रकार को जान से मारने की नीयत और गुंडई की सारी हदें पार करते हुए प्रबंधक ने पत्रकार को फोन करके कहा कि मैं तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की हत्या करवाऊंगा औऱ पूरा शहर तमाशा देखेगा। पूरी खबर..