सिंगापुरः फेसबुक पर फटे झंडे की पोस्ट ले डूबा INDIAN की नौकरी..
सिंगापुर में डीबीएस बैंक में नौकरी करने वाले एक भारतीय को फेसबुक पर सिंगापुर के फटे झंडे का पोस्ट करना तब भारी पड़ गया जब उसे इसके लिये नौकरी से हाथ धोना पड़ गया। जिस बैंक में वह नौकरी कर रहा था बैंक ने उसे नौकरी से निकाल दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, क्या है पूरा मामला