पश्चिमी बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा: BSF की 4 कंपनियां तैनात

डीएन संवाददाता

पश्चिमी बंगाल में मंगलवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। जिसकी वजह से वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। इसी तनावपूर्ण हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ की चार कंपनियों को हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात किया गया है।

पश्चिमी बंगाल में  सांप्रदायिक हिंसा
पश्चिमी बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा


कोलकाता: पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ की चार कंपनियों के 400 अर्द्धसैन्य बल को हिंसा प्रभावित इलाके में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी: नोटबंदी के बाद सरकार की दूसरी ऐतिहासिक गलती होगी जीएसटी

यह भी पढ़ें | दीदी को मिला विपक्ष के विभिन्न दलों का समर्थन, ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

शुक्रवार को पैगम्बर मुहम्मद के बारे में फेसबुक पर हुए एक पोस्ट के बाद 24 परगना जिले के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इतना ही नहीं फेसबुक पर पोस्ट को डालने वाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: ममता: पश्चिम बंगाल में बनेंगे तीन और जिले

यह भी पढ़ें | Amphan Cyclone: अमित शाह ने चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

इस हिसां के बाद लोगों की भीड़ ने कोलकाता के कई इलाकों की सड़क और रेल ट्रैक को जाम कर दिया। इसके अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी कई गई। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने बादुड़िया हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की थी। ममता ने राज्यपाल पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। हिंसा की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और उन्हें इसे गंभीरतापूर्वक संभालने दिया जाए।










संबंधित समाचार