चार करोड़ में बिके 200 साल पुराने तीन ‘लव लेटर’, जानें किसने लिखे थे ये प्रेम पत्र
फ्रांस के नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा अपनी पत्नी जोसेफिन को लिखे गये तीन प्रेम पत्र कुल 5,13,000 यूरो यानी करीब 4 करोड़ रुपये में नीलाम किए गए। तीनों पत्र 1796 और 1804 के बीच में लिखे गये थे।