‘बस-वार’ को बेबस भाजपा-कांग्रेस, UP डिप्टी CM आये सामने, कही ये बड़ी बात
लॉकडाउन में फंसे छात्रों समेत अन्य लोगों को लाने के लिये बसों के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच ‘बस-वार’ बढता जा रहा है। अब यूपी के डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा मीडिया के सामने आये, जानिये क्या बोले वे..