Coronavirus: यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी ने जीती कोरोना वायरस से जंग

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। दोनों की टेस्ट निगेटिव आ गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2021, 5:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना के कहर से बुरी तरह जूझ रहा है। अब तक कई नेता और अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और कई लोग कोरोना संक्रमण को मता भी दे चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। 

डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। 

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के साथ उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा की कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आने के बाद उनको संजय गांधी पीजीआई के कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक डॉ. शर्मा अब अपनी पत्नी के साथ ऐशबाग में डॉ. कन्हैयाल लाल रोड पर अपने पैतृक निवास पर आराम करेंगे। बताया जाता है कि वे फिलहाल वहीं से अपना ऑफिशियल कामकाज देखेंगे।

Published : 

No related posts found.