महराजगंज: महीनों से ठप पड़ा है रेलवे आरक्षण केंद्र, सर्वर खराब बताकर पल्ला झाड़ रहे कर्मचारी
महराजगंज कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर बने रेलवे आरक्षण केंद्र पर पिछले काफी समय से से टिकट नहीं मिल रहे हैं। जिससे शहर और आसपास के गावों के लोगों को समस्या होती है। वहीं रेलवे कर्मचारी है कि सर्वर खराब बताकर टिकट लेने आए लोगों से अपना पीछा छुड़ा लेते हैं। जबकि यह किसी को नहीं पता कि ठीक-ठीक समस्या क्या है और इसका निदान कब तक होगा।