गोरखपुर एयरपोर्ट का रनवे जलमग्न, सभी फ्लाइट्स का संचालन ठप

लगातार हो रही बारिश के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट रनवे पानी से जलमग्न हो गया है। जिससे सभी फ्लाइट्स का संचालन ठप पड़ गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2017, 1:08 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: लगातार हो रही बारिश के कारण गोरखपुर एयरपोर्ट का रनवे पानी से जलमग्न हो गया है। जिसके कारण यहां से सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिय़ा गया है। जलभराव के कारण यहां से जाने और यहां आने वाली सभी फ्लाइट्स का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिती का जायजा ले रहे हैं।

रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण एयरपोर्ट के अलावा अन्य कई जगह भी पानी से जलमग्न है। जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से लोग अपने काम से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही पानी हटाने की कोशिश में लगे हैं।

एसपी सिटी विनय सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन ने शाम चार बजे तक स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी है। देर शाम तक रनवे को ठीक कर लिए जाने की उम्मीद है। वहीं फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री परेशान नजर आए।

No related posts found.