प्रशासनिक नादानी से जितेन्द्र यादव हत्याकांड में बढ़ा बवाल, लाश सड़क पर रख चक्का जाम, उग्र प्रदर्शन, एसपी मौके से लापता
महराजगंज जिले के जितेन्द्र यादव हत्याकांड में मृतक की पत्नी की ओर से दी गयी तहरीर को पुलिस द्वारा बदलकर मुकदमा दर्ज किये जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। आरोप है कि पुलिस सत्तारुढ़ पार्टी के एक विधायक को बचाने के लिए झूठी तहरीर दर्ज कर गुमराह कर रही है। झूठी बात कह रही है कि अभियुक्तों को गिरफ्तारी की गयी है। इन सबके बीच विवाद के स्थल से पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान लापता है। भारी फोर्स की मौजूदगी में ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी जारी है। मौका-ए-वारदात से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग: