जब संध्या से होटल के कमरे में बोले आलोक नाथ, मैं तुम्हें पाना चाहता हूं, तुम सिर्फ मेरी हो
#METOO कैंपेन ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है। अब अभिनेत्रियां अपने साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ खुलकर सामने आ रही है। पहले विनता नंदा और अब संध्या मृदुल ने आलोक नाथ की काली करतूतों का काला चिट्ठा खोला है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें ट्विटर पर सैंड किए अपने पत्र में संध्या ने क्या लिखा